कुंडा फायरिंग: महिला की मौत के बाद छावनी में बदला कुंडा क्षेत्र, जानें कैसे शुरू हुआ ये विवाद…

Share

UP Police firing in Kashipur: कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में फायरिंग का मामला सुर्खियों में है। बीती देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने आई यूपी की पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना में ठाकुरद्वारा पुलिस के एक दारोगा समेत पांच सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या, बलवा, धमकी और आपराधिक षड़यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

डीआईजी नीलेश आनंद (कानून व्यवस्था) ने कहा कि बिना बताए मुरादाबाद पुलिस ने फायरिंग की है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। कहा कि अगर उन्होंने (यूपी पुलिस) स्थानीय पुलिस को सूचित किया होता, तो वे इलाके से वाकिफ होने के कारण उनकी बेहतर मदद कर सकते थे। यूपी पुलिस के घायल अधिकारी हमें बताए बिना मुरादाबाद अस्पताल गए। ग्रामीणों के अनुसार यूपी पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत कौर (28) पत्नी गुरताज सिंह को गोली लग गई। फॉरेंसिक टीम ने खाली खोखे की भी रिकवरी कर ली है। फायरिंग के बाद काशीपुर पुलिस ने यूपी पुलिस के सादी वर्दी में आए जवानों को अस्पताल तक पहुंचाया, लेकिन उसके बावजूद भी वो बिना बताए अस्पताल से बाहर निकलकर भाग निकले।

यह था मामला

एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद सिंह और खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने बीती 13 सितंबर को काशीपुर-ठाकुरद्वारा रोड पर तिकोनिया के पास चेकिंग के दौरान उपखनिज लदे पांच डंपर टीम ने पकड़े थे। खनन माफियाओं ने एसडीएम और खनन इंस्पेक्टर पर हमलाकर चार डंपर छुड़ा लिए थे। खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर पांच नामजद समेत 150 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में अवैध खनन सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने जांच के दौरान प्रकाश में आए 19 आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इनमें से चार इनामी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं।

पचास हजार रुपये के इनामी खनन माफिया की तलाश में कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई यूपी के ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) की पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर की मौत हो गई। संघर्ष में छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। गोली कांड में निर्दोष महिला की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क गया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एनएच को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार यूपी पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में ड्यूटी कर घर लौट रही गुरजीत कौर (28) पत्नी गुरताज सिंह को गोली लग गई। सूचना पर एसओ कुंडा दिनेश सिंह फर्त्याल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत की भनक लगते ही मुरादाबाद पुलिस के अधिकारी घायल पुलिस कर्मियों को अपने साथ ले गए। घटना से गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने कुंडा थाने के सामने एनएच पर जाम लगा दिया। वह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के सख्त कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया।गुरताज की तहरीर के अनुसार उनमें से कई व्यक्तियों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। वे सभी गालियां देते हुए बोले कि वे ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग हैं। उन्हें एक आदमी की तलाश है। इस पर उसने कहा कि अगर आप लोग पुलिस कर्मी हो तो हमारे कुंडा थाने की पुलिस को बुला लो और तलाशी ले लो। गुरताज का कहना है कि ज्येष्ठ उपप्रमुख के रूप में परिचय देने पर वह उनके साथ गालीगलौज करते हुए दो मंजिला मकान के कमरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर को सीने में गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन व आस-पास के लोग वहां आ गए। लोगों ने उनमें से चार व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, जिस व्यक्ति ने उनकी पत्नी को गोली मारी थी, छीना झपटी में उसकी पिस्टल भी मौके पर गिर गई। वहीं, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि तहरीर पर एक राय होकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।