Uttarakhand: दायित्व की लिस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज, जानिए कब और कौन हैं दावेदार

उत्तराखंड में दायित्वधारियों की पहली लिस्ट बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब उत्तराखंड में खासी हलचल मची हुई है। धामी सरकार में चार मंत्री पद खाली हैं जिसको लेकर काफी लंबे समय से भरने की मांग की जा रही है। माना जा रहा है कि नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार कर इस पर भी विराम लग जाएगा।

Share

Uttarakhand Cabinet Expansion: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों की पहली लिस्ट (first list of obligees) पर मुहर लगाकर कार्यकर्ताओं को सौगात दे दी। अब सियासी गलियारों में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। लंबे समय से खाली चल रही मंत्रियों के की सीट पर कई विधायकों की नजर है। वहीं विधायक चंदन रामदास (MLA Chandan Ramdas) के निधन के बाद एक सीट और खाली हो गई है। उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार (Cabinet expansion in Uttarakhand) को लेकर काफी समय से विधायकों में उम्मीद लगी हुई है कि क्या पता खाली पड़े मंत्री के पदों पर उनकी किस्मत जाग जाए? हालांकि यह भी चर्चाएं आम हैं कि कैबिनेट विस्तार तो होगा ही संभवत कुछ मंत्रियों के विकेट भी डाउन हो सकते हैं। ऐसे में नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। देहरादून से लेकर दिल्ली तक विधायकों की दौड़ जारी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सीएम धामी मंत्रियों की कुर्सी भर सकते हैं। हालांकि ये तय नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने मंत्री बनाए जाते हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP state president Mahendra Bhatt) इस बात के संकेत दे चुके हैं कि हाईकमान की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। भट्ट ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि दायित्वों की पहली लिस्ट श्राद्ध पक्ष से पहले जारी हो जाएगी। जो कि बुधवार देर रात जारी कर दी गई। अब माना जा रहा है कि नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion in Navratri) कर इस पर भी विराम लग जाएगा। जिससे पार्टी और संगठन का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर ही रहे। मंत्रिमंडल विस्तार में भी लोकसभा चुनाव का असर दिखना तय है। जिसके जरिए सीएम धामी संतुलन बिठाकर ही निर्णय लेंगे। माना जा रहा है कि इस बार की टीम में युवाओं को तरजीह दी जाएगी। धामी सरकार में 7 कैबिनेट मंत्री हैं। जिनमें सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा शामिल हैं। जिन चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने की चर्चा लंबे समय से है, उनमें युवा चेहरों में देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी और रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल का नाम लिया जा रहा है। मुन्ना सिंह चैहान, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काउ भी दावेदारों में शामिल हैं। पुराने दिग्गज चेहरों बंशीधर भगत और विशन सिंह चुफाल को पार्टी फिर से मौका देगी या फिर उम्र के लिहाज से बाहर बैठाएगी इसको लेकर भी अभी संशय बना हुआ है।