देहरादून: उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज 22 अप्रैल को हो गया। जिसके बाद से चारों धाम आने वाले श्रद्धालु की संख्या हर दिन बढ़ते ही जा रही है। शुरुआती चरण में यात्रियों की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि इस पर चारधाम यात्रा सभी रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। गौरतलब है कि महज 9 दिनों में 2 लाख 47 हजार से ज्यादा यात्रियों ने चारों धाम के दर्शन किए। पिछले कुछ सालों में चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस बार भी चारों धामों में सबसे ज्यादा भक्त केदारधाम पहुंच रहे हैं। बीते दिन 14 हजार 273 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि 25 अप्रैल से अब तक 91 हजार 838 यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
चारों धामों में सबसे अंतिम में भगवान बदरी विशाल के कपाट 27 अप्रैल को खुले हैं। इसके बावजूद बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। रविवार को 13 हजार 686 भक्तों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। जबकि 27 अप्रैल से अभी तक 38 हजार 780 यात्रियों ने बदरीनाथ के दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के कारण श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से बदरीनाथ में मास्टर प्लान का काम भी प्रभावित हो रहा है।
मौसम और निर्माण कार्यों से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वे तीर्थयात्रियों से फीडबैक लेकर प्रशासन व शासन के अधिकारियों से बात कर रहे हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष ने आगामी दिनों के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह को केदारनाथ धाम में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रतिकूल मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 22 से 30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा में 2.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। मौसम खराब होने के बाद भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं है।