जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले दिन एम्स ऋषिकेश में तैनात एक डॉक्टर ने मिठाई बांटी थी। Rishikesh AIIMS Doctor Lawsuit जब उनसे ये पूछा गया कि ये खुशी किस बात की थी, तो उन्होंने रमजान और ईद की मिठाई होने की बात कही, जबकि उस दौरान ऐसा कुछ नहीं था। डॉक्टर पर यह आरोप है कि उन्होंने 23 अप्रैल को मिठाई बांटकर “जश्न” मनाया, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। यह मामला तब सामने आया जब विश्व हिंदू परिषद के ऋषिकेश जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने 16 मई को ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि डॉक्टर का यह कृत्य हिंदू समाज की हत्या पर खुशी जताने जैसा है, जो अत्यंत निंदनीय है।
पुलिस को दी गई शिकायत के साथ-साथ हिंदू संगठन ने डॉक्टर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है। डॉक्टर के इस हरकत की वजह से ऋषिकेश और एम्स के बाहर खूब नारेबाजी हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में BNS की धारा 196 (1)a धारा 196(1)b धारा 197(1)a के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भावनाओं को भड़काने और देश की सुरक्षा एकता को चोट पहुंचाने या उनका उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष और तथ्यात्मक जांच कर रही है, ताकि किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए और अगर कोई दोषी है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सके।