UKPSC: पटवारी पेपरलीक प्रकरण के बाद आयोग ने बनाई सुरक्षा की नई व्यवस्था, इस तरह बदलेगा सिस्टम

Share

Dehradun: पटवारी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सुरक्षा से लेकर तमामबिंदुओं को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। इसके साथ ही आयोग ने नया सिस्टम तैयार किया है, जिससे भविष्य में किसी तरह की गुंजाइश न रह जाए। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब एक फरवरी से सभी पेपर और क्वैश्चन बैंक को डबल लॉक में सुरक्षित करने जा रहा है। आयोग में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को गोपन, अतिगोपन में किसी भी तरह की ई-डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोग द्वारा अब तक लगभग 33 विषय विशेषज्ञों को हटाया जा चुका है और अनुभवी एवं प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा विशेषज्ञों के लिए ई-पोर्टल लॉच किया गया है, जिसके द्वारा अब तक देश भर से लगभग 266 नये विषय-विशेषज्ञों को पैनल में शामिल किया गया है।

आयोग ने तय किया है कि गाोपनीय, अति गोपनीय अनुभागों में विषय विशेषज्ञों को ही केवल इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। उन्हें ई-लाइब्रेरी व वांछित पुस्तकें भी यहीं उपलब्ध कराई जाएंगी। उनके जाने के बाद इन अनुभागों का इंटरनेट बंद कर दिया जाएगा। आयोग ने सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखने को और ज्यादा सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है। गोपनीय अनुभागों की सीसीटीवी मॉनिटरिंग परीक्षा नियंत्रक व अन्य अनुभागों की मॉनिटरिंग आयोग के सचिव करेंगे। प्रवेश द्वार पर रखी विजिटर बुक और फोन कॉल विवरण का भी समय-समय पर निरीक्षण होगा। आयोग की और से स्पष्ट किया गया है आयोग द्वारा रिक्तियों का विज्ञापन शासन से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर किया जाता है। यदि सम्बन्धित विभाग द्वारा नए पदों को जोड़े जाने के सम्बन्ध में आयोग को ससमय अनुरोध किया जाता है, तो आयोग द्वारा उस पर नियमानुसार विचार किया जाएगा।