देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम के सख्त रुख के बाद लोक निर्माण विभाग ने मिशन मोड में अपने कार्यों की गति तेज कर दी है। राजपुर रोड विधायक खजान दास ने सोमवार को शहर के विभिन्न निर्माण कार्य स्थलों का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की बेहतर गति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम की खराब गति और गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने क्रियान्वयन एजेंसी से कार्य वापस लेकर लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया था। सड़कों के सुधार को प्राथमिकता के आधार पर विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। विधायक दास ने संबंधित अधिकारियों के साथ लैंसडाउन चौक, नानी चौक और अन्य स्थलों पर काम की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सचिवालय में सीएम से भी मुलाकात की और कार्य निष्पादन की गति में बदलाव लाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वे शहर की सड़कों की गुणवत्ता में सुधार देखेंगे। इस अवसर पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एजीएम जगमोहन सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता डीसी नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।