उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक और उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कुछ मंत्रियों की जल्द ही छुट्टी हो सकती है। इन सबमें सबसे ऊपर जो नाम चल रहा है वो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है। क्योंकि उनके ही विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए बैकडोर से भर्तियां की गई थी।
इस कयासों पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी का भी बयान आया है।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी गुरुवार को हरिद्वार में निर्मल अखाड़े में आयोजित गुरु गोविंद सिंह की पुण्यतिथि में शिरकत करने पहुंचे थे। तभी पत्रकारों ने उनसे कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चाओं पर सवाल किया। इस्तीफे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अगर ऐसे कुछ होगा तो सबसे सामने आ जाएगा, क्योंकि सभी मामलों की जांच की जा रही है।
जांच में हकीकत सामने आ जाएगी।फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा। वह अभी मंत्री को तौर पर काम कर रहे हैं।इसी मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि ये सभी मीडिया में चर्चा है, जो हकीकत होगी वह सबके सामने आ जाएगी। किसी भी कीमत पर ये सरकार दोषियों को नहीं बख्शेगी।