उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले ने एक नया मोड़ आया है, इस बार चर्चा का केंद्र बना है एक AI तकनीक से तैयार कथित वीडियो, जिसने सबका ध्यान खींच लिया और हड़कंप मचा दिया है। मामला अब सीधे पुलिस तक पहुँच गया है, और सोशल मीडिया पर फैल रहे इस वीडियो ने जनता और नेताओं में सस्पेंस और गहमागहमी पैदा कर दी है। Ankita Bhandari Case इस पूरे प्रकरण में क्या सच है और कौन जिम्मेदार, ये सवाल अब हर तरफ गूंज रहा है, लेकिन क्यों हुई अंकिता मामले में एआई वाला वीडियो आ गया।दोस्तो एक तरफ अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक के बाद एक मामले और उन पर बवाल और बढता जा रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां वीआईपी की एँट्री ने मामले को तीन साल बाद जनता के बीच पूराने आक्रोश को जन्म दिया या यूं कहूं कि पूरा ने जख्म को कुरेदना का काम किया, तो अब अंकिता मामले में AI वीडियो की धमक ने हड़कंप मचाने का काम किया है। मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा है, क्यों अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी वाले मामले को डायवर्ड करने की साजिश हो रही, कौन नहीं चाहता इस मामले का अंत हो। कैसे अब एक और एआई वीडियो ने मचा दिया शोर, कैसे असल मुद्दे से ध्यान को भटकाने का काम हमारी सियासत करती है, मै आपको उस वीडियो के बारे में बताउं उससे पहले आप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस रिएक्शन को देखिएग।
जी हां दोस्तो ये गुस्सा अंकिता भंडारी प्रकरण में है, कांग्रेस ने कर दिया अब बड़ा ऐलान। कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का आ गया बड़ा बयान। आंदोलन का तैयार किया प्लान, लेकिन कैसे इस आक्रोष को बीजेपी वाले अलग अपने आप को करते हैं। दोस्तो अँकिता मामले एआई वीडियो को क्यों लाया गया। दोस्तो AI तकनीक से बनाई गई एक कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सियासत गरमा गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी इसकी चपेट में हैँ, जिसके बाद गोदियाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए एसपी सिटी देहरादून से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन दोस्तो ये वीडियो गणेश गोदियाल का है लेकिन जोड़ा इसे अंकिता हत्याकांड से जोड़ा गया। वीआईपी वाले प्रकरण के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे AI तकनीक से बनाया गया बताया जा रहा है। इस वीडियो में उर्मिला सनावर और गणेश गोदियाल को दिखाया गया है। गणेश गोदियाल का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और उनकी छवि को खराब करने की साजिश के तहत बनाई गई है। जी हां दोस्तो एक तरफ इसमें गणेश गोदियाल को दिखाया गया है जो उर्मिला सनावर से बात कर रहे हैं। इसी को लेकर अब माहौल और गर्माता दिखाई दे रहा है गोदियाल ने जहां पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही कहा कि AI के गलत इस्तेमाल से लोकतंत्र और समाज दोनों के लिए खतरा पैदा हो रहा है। वहीँ पुलिस ने भी कार्यवाही की बात कही हैँ। वहीं इस मामले पर पुलिस ने जाचं की बात कही है। इधर दोस्तो इस मालमे पर एक बार फिर कठघरे में बीजेपी है, क्योंकि ये कहा जा रहा है कि ये बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है। इस पर बीजेपी के मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना हैँ कि कांग्रेस के ऊपर जब भी कोई बात आती हैँ तो वो इसका ठीकरा बीजेपी के सर पर फोडने की कोशिश करती हैँ, जबकि बीजेपी किसी पर भी कभी कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करती हैँ, तो दोस्तों, यह था अंकिता भंडारी हत्याकांड और AI वीडियो विवाद का पूरा हाल। देखा आपने कैसे इस मामले में सियासत ने रंग जमा दिया है और कैसे असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने पक्ष से इस मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है। हम लगातार इस प्रकरण की अपडेट्स आपको देते रहेंगे। बने रहिए हमारे साथ, ताकि आप हर सच्चाई और घटनाक्रम से खुद अवगत हो सकें।