अच्छी खबर: उत्तराखंड और नेपाल के बीच उड़ाने भरेंगे विमान, धामी सरकार ने बनाई ये योजना

Share

देहरादून: उत्तराखंड और नेपाल के बीच हवाई सेवा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए प्रदेश सरकार नेपाल और बुद्धा एयरलाइंस से बातचीत कर रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी पहल की है। बुधवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उत्तराखंड और नेपाल के बीच बुद्धा एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू की जाएगी। महाराज ने कहा कि इस हवाई सेवा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सहमति दे चुके हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड और नेपाल के बीच बुद्धा एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस सेवा शुरू होने से नेपाल और उत्तराखंड की जनता को इसका लाभ मिलेगा। दोनों देशों के बीच पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा के संबंध में नेपाल के निदेशक, शोध, योजना और निगरानी नेपाल पर्यटन परिषद के मणि आर लिमिछाने से महाराज ने बुधवार को फोन पर बात की। इसके लिए उत्तराखंड की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी सहमति दे दी है। इस बार उत्तराखंड से श्रीराम बारात शुरू होगी, जो नेपाल के जनकपुरी तक जाएगी। 22 नवंबर को बारात देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर से शुरू होगी। लखनऊ होते हुए 28 नवंबर को जनकपुरी पहुंचेगी। महाराज ने बताया कि इसकी तैयारियां की जा रही हैं।