नैनीताल सीट से अजय भट्ट के सिर सजा जीत का ताज, कांग्रेस कैंडिडेट को चटाई धूल

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा पर पर रिजल्ट घोषित हो गया है। यहां से बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट जीत गये हैं।

Share

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव परिणाम बीजेपी के मनमाफिक आया है। बीजेपी अभी तक चार सीटें जीत चुकी है। एक सीट हरिद्वार का रिजल्ट आना बाकी है। यहां भी बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत बड़ी लीड ले चुके हैं। Ajay Bhatt won Lok Sabha election  नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अजय भट्ट ने बंपर जीत दर्ज की है। अजय भट्ट ने कांग्रेस कैंडिडेट प्रकाश जोशी को बुरी तरह से हराया। जीत के बाद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ जनता का आभार जताया है। अजय भट्ट ने इस जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है। अजय भट्ट ने कहा देश की कहा नैनीताल जनपद की जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है। अजय भट्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। वे मोदी सरकार में रक्षा राज्य मंत्री रह चुके हैं। अजय भट्ट उत्तराखंड बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नाचते-गाते पार्टी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मौजूद हैं।