उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से बदरीनाथ धाम समेत प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आने की अपील की थी। जिसके चलते आज अक्षय कुमार जागेश्वर और बदरीनाथ धाम पहुंचे। अक्षय कुमार ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के लिए सहयोग करने की बात कही है। उत्तराखंड में पर्यटन और फिल्म व्यवसाय को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की पहल अब रंग लाने लगी है. इसी हफ्ते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम धामी ने उनसे चारधाम समेत अन्य मंदिरों में दर्शन करने का निवेदन किया था। जिसे स्वीकार करते हुए केदारनाथ धाम के बाद रविवार को अक्षय कुमार जागेश्वर धाम और बदरीनाथ धाम गए।
बता दें कि अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार का शूटिंग में सहयोग के लिए आभार जताया है। अभिनेता के नजदीकी लोग बताते हैं कि अक्षय कुमार को उत्तराखंड के लोगों और यहां की वादियों से बेहद प्यार है। उन्हें उत्तराखंड बेहद पसंद है। इतना ही नहीं जल्द अक्षय आने वाले दिनों में अपने परिवार के साथ एक बार फिर उत्तराखंड आएंगे। निकट भविष्य में वो उत्तराखंड में कहीं या फिर देहरादून में अपना आशियाना भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने भी उत्तराखंड के सीएम धामी को मुंबई आने का निमंत्रण दिया है। मुंबई में उत्तराखंड के लिए जो संभावनाएं हैं, उन्हें तलाशते हुए उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन का नया हब बनाने में अक्षय कुमार ने पूरा सहयोग देने का प्रॉमिस किया है। गौर हो कि अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं।