Srinagar News: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदियां उफान पर हैं। देहरादून में बिंदाल नदी के बढ़े हुए जलस्तर ने कई परिवारों को बेघर कर दिया। इस बीच एक डराने वाली तस्वीर श्रीनगर गढ़वाल से आई है। जहां अलकनंदा का रौद्र रूप देख लोग डर से सिहर गए हैं। श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी रौद्र रूप में बह रही है। जिसके कारण इसके किनारे बसे लोगों की जान पर बन आई है। वहीं, उत्तराखंड की रक्षक धारी देवी का मंदिर भी खतरे की जद में आ गया है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण धारी देवी मंदिर के पिलर पूरी तरह से डूब चुके हैं।
धारी देवी मंदिर के आस पास के इलाके भी पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। नदी इससे पहले साल 2013 में आई आपदा के दौरान ऐसे हालात बने थे। तब भी अलकनंदा नदी ने जमकर कहर बरपाया था। अब एक बार फिर से अलकनंदा उफनाई है। जिसके कारण हर जगह जलप्रहार देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासी सोनू धारी ने बताया कि नया मंदिर तो बनाया गया है, लेकिन मन्दिर के आस पास कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। जिसके कारण कभी भी धारी देवी मंदिर परिसर को खतरा हो गया है। बता दें श्रीनगर में अलकनंदा नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर 537 मीटर पर बह रही है। जिसके कारण निचले इलाकों में हालात बिगड़ रहे हैं।