उत्तराखंड में आज भी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी जिलों में नदियां उफान पर हैं। जगह-जगह लैंडस्लाइड भी हो रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के साथ आपदा प्रबंधन विभाग और सीएम कार्यालय से भी लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। Rudraprayag Shiva Statue Submerged चारधाम यात्रा को बार बार रोकना भी पड़ रहा है। उधर गंगोत्री मार्ग तीन दिन बाद भी नहीं खुला है। ऐसे में चारधाम में आने वाले भक्तों की संख्या में अचानक गिरावट आई है। केदारनाथ धाम में तो भक्त दूर दूर तक दिखाई देने बंद हो गए हैं। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है। नदी किनारे के सभी स्नान घाट एवं पैदल रास्ते जलमग्न हो गए हैं। बेलनी पुल के नीचे 15 फीट ऊंची शिव मूर्ति भी जल मग्न हो गई है। ऐसे में केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ गई है। मौसम लगातार डरा रहा है। साथ ही नदी किनारे सभी घाट एवं पैदल मार्ग जलमग्न हो गए हैं। वहीं बारिश के चलते जिला प्रशासन ने यात्रा मार्गो पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तैनात की है। ताकि आपदा के समय राहत बचाव त्वरित गति से हो सके।