Alert in Uttarakhand due to INDIA PAK tension…Security of Kedarnath Dham increased

Spread the love

हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत किया है जिसके बाद से पूरे देश में अलर्ट है और इसको देखते हुए उत्तराखंड में भी अलर्ट रखा गया है। Chardham Security System चार धाम यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के ओर पुख्ता इंतजाम किए गए है पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि चार धाम यात्रा देश की ही नहीं बल्कि अपितु विदेशों में भी इस यात्रा को ख्याति है और पिछले साल उत्तराखंड चार धाम यात्रा में 5500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

वहीं इस बार चार धाम यात्रा में 6 हज़ार पुलिस के जवानों अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई है वहीं इस बार केंद्र सरकार से भी 6 पैरामिलिट्री टीम को भेजा गया है जिनको अलग अलग जगह डिप्लॉय किया जा रहा है वहीं आतंकविरोधी दस्ता की 11 टीमों को अलग अलग जगह लगाया गया है इसके साथ साथ सादी वर्दी में भी अलग अलग जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। बता दे, बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम, बांध प्रोजेक्ट, अहम संस्थान समेत सभी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा को बढ़ाने की निर्देश दिए थे।