उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। बारिश के चलते सड़के जलमग्न नजर आयी तो वहीं पहाड़ों में भूस्खलन, मलबा गिरने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। School holiday on 12 September in chamoli भारी बारिश को देखते हुए चमोली जिले में स्कूलों को कल के लिए बंद कर दिया गया है। डीएम चमोली ने आदेश जारी करके कहा कि भारी बारिश के चलते स्कूल को बंद कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के स्कूल भी बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विभाग, देहरादून के अनुसार 11 सितंबर को जारी किए गए पूर्वानुमान के तहत नैनीताल में कल यानी 12 सितंबर को जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 04 जुलाई यानी गुरुवार को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 2 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए गए हैं।