उत्‍तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज कहां आफत गिराएगा आसमान?

Share

Uttarakhand Weather Today: मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 21 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग बंद हो सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश भर में 239 के लगभग सड़के बंद हैं। हालांकि इनमें से कुछ सड़कों पर देर शाम तक यातायात सुचारू कर दिया गया था। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलने में परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से लोग जगह-जगह घंटो तक रास्तों में फंस रहे हैं। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के अलर्ट के बीच देर रात बादल फटने से गूंजी-कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया और स्टॉप जबकि कई जगह पर सड़क ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में 15 जून से अभी तक कुल 2282 सड़कें बंद हो चुकी हैं। इनमें से 2043 को खोल दिया गया है। जबकि 29 पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, इनमें से कुछ पुलों को आवागमन के लिए फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है। लोनिवि के आकलन के अनुसार पुलों और सड़कों को पूर्व स्थिति में लाने के लिए 16738.29 लाख रुपये के बजट की जरूर होगी।