उत्तराखंड के इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, एक क्लिक में जानें वेदर अपडेट

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने और गरज-चमक के साथ भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अन्य क्षेत्रों में भी वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। गुरुवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के बाद रातभर बादल मंडराते रहे। साथ ही तड़के से ही हल्की बौछारों का क्रम शुरू हो गया। दिनभर दून में बादल मंडराते रहे और वर्षा के दो से तीन दौर हुए। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई स्थानों व शेष अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है।