Uttarakhand Weather News: उत्तर भारत के राज्यों से अब ठंड की विदाई होती दिख रही है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। तीन-चार दिन की राहत के बाद राज्य में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के पांच जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य इलाको में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार, उधमसिंह नगर जैसे कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। राजधानी में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय कोहरा रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बने रहने की संभावना है।