वीडियो: नेपाल की हिंसा के बीच उत्तराखंड सीमा पर अलर्ट

Share

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए उत्तराखंड की नेपाल सीमा से लगे चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपद मैं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। नेपाल के वर्तमान हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भारत नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी की जा रही है सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल के जवान लगातार गस्त एवं कांबिंग कर रहे हैं। स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा आम जनमानस से नेपाल यात्रा के लिए जाते समय भारत सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे परामर्श का पालन करने एवं सावधान रहने के लिए अपील की जा रही है।

साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वही नेपाल प्रशासन द्वारा उत्तराखंड की सीमा से लगे नेपाल के कंचनपुर जिले के महेंद्रनगर में बढ़ती आगजनी, पथराव एवं तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए शांति बनाए रखने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार दिन 11:00 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लगा की गई है। जिसके अनुसार कंचनपुर जिले की सीमा के भीतर किसी भी प्रकार के प्रवेश या निकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक या घेराबंदी करने पर भी प्रतिबंध है। इन आदेशों के चलते यदि 5 से अधिक लोग बिना अनुमति के घूमते हैं या एकत्रित होते हैं तो नेपाल के सुरक्षाकर्मी उन्हें नियंत्रण में लेने के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कार्यवाही कर सकते हैं।