देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानों तक आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई थी। भारी बारिश के चलते देहरादून जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं अग्निपथ योजना के तहत कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली प्रक्रिया पर बारिश ने ब्रेक लगा दिए हैं। देहरादून में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा. मुकुल कुमार सती ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
भारी वर्षा के चलते सुबह जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शनिवार को सभी राजकीय व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं शनिवार की सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंच गए तब छुट्टी का आदेश आया। जिससे बच्चे और अभिभावक परेशान हुए। स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच छुट्टी की सूचना दी। भारी वर्षा में स्कूल पहुंचकर अब बच्चे वापस लौटे। वही जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशानुसार मौसम खराब होने/अतिवृष्टि होने के कारण शनिवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त आंगनबाड़ी और 12वीं तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
कोटद्वार में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली प्रक्रिया पर बारिश ने बाधा डाल दी है। शुक्रवार शाम से लगातार चल रही बारिश के कारण सेना ने बारिश रुकने तक भर्ती प्रक्रिया रोक दी है। रैली के प्रथम दिवस पर जनपद चमोली के युवाओं ने दमखम दिखाया। शनिवार को जनपद चमोली की नंदप्रयाग, थराली, गैरसैण, जिलासू तहसीलों के साथ ही उत्तरकाशी जिले की डुंडा, राजगढी वह चिन्यालीसौड़ तहसीलों के युवाओं ने भर्ती रैली में प्रतिभाग करना है। लेकिन मौसम उनका साथ नहीं दे रहा है। शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे से कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। पूरी रात चल रही बारिश के कारण सेना ने बारिश थमने तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।