Haridwar News: लक्सर विकासखंड क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में मनरेगा योजना के तहत खेतों में 22 स्थानों पर करीब साढ़े इक्कीस लाख की लागत से पाइप लाइनों का निर्माण किया जाना था। पिछले दिनों ग्रामीणों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिलकर शिकायत की थी कि विभाग द्वारा मौके पर पाइप लाइनों का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि कार्य को पूरा दिखा दिया गया है। विधायक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और गड़बड़ी मिलने पर एसडीएम को मामले की जांच कराने के निर्देश दिए थे।
एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार लक्सर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि 22 पाइप लाइनों में से केवल दो पाइप लाइन का ही मौके पर निर्माण किया गया है। साथ ही 20 जून को लेबर तथा 20 जुलाई को मटेरियल सामग्री के भुगतान की निकासी दर्शाई गई है। हैरानी की बात यह है कि जिन मजदूरों से काम कराना दर्शाया गया है, उस मजदूरों की लिस्ट में दो मृतक मजदूरों के नाम भी शामिल हैं। दोनों मजदूरों की मौत कई साल पहले हो चुकी है।
मामले में फर्जीवाड़े को लेकर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने ग्राम विकास अधिकारी व जेई मनरेगा एवं संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी से की है. खंड विकास अधिकारी पवन सैनी का कहना है कि अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।