ऋषिकेश में शिवुपुरी के पास मुनि की रेती थाना क्षेत्र में विदेशी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपने पति और बच्चे के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी। मुनिकीरेती पुलिस जांच में जुटी है। Uttarakhand Foreign Woman Died पुलिस से मिली सूचना के अनुसार विदेशी महिला 17 जुलाई को ही अपने पति और बेटे के साथ ऋषिकेश के पास शिवपुरी पहुंची थी। महिला का नाम कसांड्रा आयन जोन्स था, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली थी। महिला अपने परिवार के साथ शिवपुरी इलाके में ही स्थित रिसोर्ट में रुकी हुई थी। मुनि की रेती थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मोर्चरी में रखवा दिया है। महिला का पति और बेटा भी वहीं पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।