नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में कल हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण करने पहुंचे। समापन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। Closing Ceremony Of National Games कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी।

इसके समापन समारोह में हमें आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ी और मैनेजमेंट बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के करीब 100 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 38वें नेशनल गेम्स में मेडल लेकर आए हैं और 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड सातवें स्थान पर है।