अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, बोले…

Share

कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, देश में दिन-ब-दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर के दी है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक्टर एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है- “अभी-अभी मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जाँच करवाएँ।”

जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन आजकल क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन इस गेम शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स के कॉन्टैक्ट में आते हैं। ऐसे में वह किस तरह संक्रमित हुए, यह कहना मुश्किल है। अमिताभ बच्चन खुद को फिट रखने के लिए कई चीजें करते हैं। वह कोरोनावायरस के समय में खुद की खूब देखभाल भी कर रहे थे। ‘केबीसी 14’ के सेट पर अमिताभ बच्चन काफी सतर्क भी थे, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जो वह कोरोना संक्रमित हो गए।

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते है। वह फैन्स को अपने समय-समय का अपडेट देते हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही फैन्स को दी। अमिताभ बच्चन साल 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान अभिनेता को मुंबई को नानावटी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि, इस दौरान बिग बी ने फैंस के लिए एक पोस्ट किया था। अमिताभ बच्चन के साथ उनके परिवार के सदस्यों पर भी कोरोना वायरस का अटैक हुआ था। वहीं, साल 2022 की शुरुआती दिनों में ही बिग बी के घर का एक स्टाफ मेंबर भी इस वायरस से संक्रमित हो गया था।