ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर डिवाइडर तोड़ टीले में जाकर अटका सेना का वाहन, बाल-बाल बची 21 जवानों की जान

चमोली जिले में ही बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया। इस हादसे में सेना के जवान घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में कई ऐसे हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जान गई। Jawan Injured In Road Accident इस बीच चमोली जिले में शनिवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर एक टीले में जाकर अटक गया। हादसे में सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई हैं। वाहन ज्योतिर्मठ से देहरादून की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था। इसी वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया। हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे। घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी जवान चमोली जिले के जोशीमठ से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।