कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। आईपीएल dream11 लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। Anil Singh Bisht won 1 crore in Dream 11 ऐसे ही एक खबर रुद्रप्रयाग जिले से आरही है। जी हां रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले अनिल सिंह बिष्ट ने गोवा टी 20 मैच में अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीत लिए। आपको बता दे, रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली के रहने वाले अनिल सिंह बिष्ट पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते है। अनिल 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है। इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
मीडिया से बातचीत में अनिल ने बताया कि वह, अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है जिसमे वो 3 लाख 50 हजार रुपए की एंट्री फीस लगा कर गवां भी चुके है। परंतु बीते रोज आयोजित हुए यूएई की टी 20 लीग के मैच में उन्हें शानदार सफलता मिली। इस मैच के दौरान उनकी बनाई टीम को न केवल 744 अंक लेकर पहले स्थान रही बल्कि इसके साथ ही उन्होंने अपने करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर लिया। बता दें कि अब उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि क्रेडिट हो गई है।