उत्तराखंड: भूकंप की दहशत में छत से कूदी युवती, दोनों पैर हुए फ्रैक्चर

Share

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में बुधवार रात आए भूकंप के झटकों से संतुलन बिगड़ने पर रुद्रपुर में एक 20 वर्षीय युवती फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. घायल युवती का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवती के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं साथ ही कमर और सिर में भी चोट आई है। घटना के मुताबिक, बुधवार देर रात 1:58 बजे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं, रुद्रपुर के इंद्रा कॉलोनी निवासी अनिता भूकंप के झटकों को देख घर से बाहर निकल कर भागी तो वह छत से कूद गई. 

आनन फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवती के दोनों पैर फ्रैक्चर हुए हैं. पिता रमेश सुयाल ने बताया कि देर रात जब भूकंप के झटके महसूस किए गए, तब उनकी बेटी कमरे से बाहर रेलिंग के पास पहुंची. इस दौरान भूकंप के झटके से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई. अनिता के दोनों पैरों में फ्रैक्चर के साथ कमर और सिर में भी चोट आई है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है