अंकित भंडारी केस, अनुसूचित जाति आयोग की निष्पक्ष जांच की मांग | Uttarakhand News

Spread the love

अंकित भंडारी हत्याकांड में भाजपा के कुछ नेताओं का सोशल मीडिया के माध्यम से नाम इन दोनों चर्चाओं में है। ऐसे में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने उधम सिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर से मुलाकात की और उनको एक शिकायती पत्र देते हुए भाजपा नेता दुष्यंत गौतम के नाम और छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की। मुकेश कुमार ने बताया दुष्यंत गौतम एससी समाज से हैं, ऐसे में उनको मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, इसको लेकर एसपी क्राइम से मुलाकात की गई है और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।