अंकिता भंडारी केस में आज फैसला सुनाएगी, छावनी में तब्दील हुआ कोटद्वार एडीजे कोर्ट

Share

उत्तराखंड की बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब फैसले की घड़ी आ गई है। कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत आज 30 मई को इस सनसनीखेज मामले में अपना फैसला सुनाएगी। Ankita Bhandari Murder Case दो साल पुराने इस केस में उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश की नजरें कोर्ट के इस फैसले पर टिकी हैं। अदालत में सुनवाई सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। सुरक्षा के मद्देनज़र कोर्ट परिसर के 200 मीटर के दायरे को पुलिस सील करेगी। सिर्फ वकील, केस से जुड़े पक्ष और जरूरी स्टाफ को ही भीतर जाने की अनुमति होगी। एसएसपी पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक की 22 साल की अंकिता भंडारी की 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। वह यमकेश्वर ब्लॉक में ही बने वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। अंकिता 18 सितंबर 2022 को यमकेश्वर के वनतरा रिजॉर्ट से लापता हो गई थी। 24 सितंबर को चीला पावर हाउस इनटेक में नहर से एसडीआरएफ ने अंकिता भंडारी का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलकित को मुख्य आरोपी बनाया गया था।