अंकिता भंडारी को अबतक न्याय नहीं मिला है। कार्यवाही के नाम पर चीजों को लटकाया जा रहा है। अंकिता के माता पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अब भाजपा नेता और उसके साथियों के हाथों मारी गई अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। अंकिता भंडारी के माता-पिता ने गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने वीआईपी का जिक्र करते हुए कहा कि क्यों उस वीआईपी का नाम आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया जिसको स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था और अतिरिक्त सेवा के नाम पर उसकी बेटी की बलि चढ़ा दी गई।
वहां पहुंचते ही अंकिता के मां-बाप फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सरकार तक सीमित नहीं है। उनको यह लड़ाई हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लड़नी पड़ेगी तभी बेटी को न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोपी के रिसोर्ट में बुलडोजर चलाने को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब रिसॉर्ट की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान तैनात थे उसके बाद भी उस फैक्ट्री में आग कैसे लग गई। अंकिता भंडारी के पिता कहा कि सरकार ने साजिश के तहत आरोपियों को बचाने की कोशिश की है और सारे साक्ष्य मिटाए गए हैं। वहीं अंकिता की मां सोनी भंडारी का कहना है कि अब न तो सरकार का कोई और न ही जनप्रतिनिधि उनसे मिलने आता है