Ankita Murder Case: अंकिता हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को फिर जनाक्रोश भड़क गया। वहीं इससे पहले रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में श्रीकोट गंगानाली में मेडिकल कालेज की मोर्चरी के सामने नेशनल हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया था। चमोली जिले के गोपेश्वर में बाजार बंद किया गया। यहां पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चमोली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंका और आरोपितों को फांसी की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को अंकिता के गांव श्रीकोट पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। हरीश रावत ने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर पहाड़ की भोली भाली बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी थी उसे न्याय जरूर मिलेगा। आरापियों को सजा जरूर होगी उन्हें विश्वास है।
उन्होंने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं की शह पर पहाड़ की भोली भाली बच्चियों को देह व्यापार में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। मामले की निपष्क्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि वह और उनकी पार्टी इस लड़ाई को हर स्तर पर लडने को तैयार हैं।