ब्रेकिंग: अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलिकत आर्य की फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

Share

Ankita Bhandari Murder case: इस वक्त की बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग। वहीं वंतत्रा रिजॉर्ट और फैक्टरी के बाहर पहले से पीएसी तैनात थी।

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड का आरोपी पुलकित आर्य, पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है। जो गंगा भोगपुर में रिजॉर्ट चलाता था। जहां अंकिता भंडारी भी बतौर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। इसके अलावा पुलकित का गंगा भोगपुर में ही आंवला कैंडी की फैक्ट्री भी है। जहां आज संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है।