देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सोमवार को गांधी पार्क देहरादून में 24 घंटे का धरना देंगे। हरीश रावत ने हरिद्वार दौरे पर ये घोषणा की। इसके साथ ही हरीश रावत ने उन्होंने चीन के नाम पर हो रही राजनीति को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वनंतरा प्रकरण में बेटी को न्याय मिलना चाहिए। वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर सरकार के मंत्री का जो बयान आगे आया है वह भविष्य में मुकदमे को प्रभावित कर सकता है।
वनंतरा रिसार्ट की कर्मचारी ने अपनी वाट्सएप चेटिंग में साफ कहा है कि उस पर वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव था। इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की जनता में अभी भी कई तरह के संदेह हैं। हरीश रावत का कहना है कि अंकिता भंडारी केस में जांच किसकी हो रही है और पुख्ता जांच को लेकर जनता को विश्वास होना चाहिए। इस समय जनता के विश्वास डगमगा हुआ है। इसीलिए उन्होंने तय किया कि वो आज 26 दिसंबर 12 बजे से 27 दिसंबर 12 बजे तक 24 घंटे का धरना गांधी पार्क देंगे।