एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं अंकिता के पिता, CBI जांच की मांग के लिए निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिस ने 32 को किया गिरफ्तार

Share

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी में अंकिता भंडारी के पिता ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि वह एसआईटी की जांच से वे संतुष्ट नहीं हैं। इसी वजह से हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। सीबीआइ जांच की मांग कर रहे युवाओं के दल की तिरंगा यात्रा को पौड़ी जनपद की पुलिस ने बैराज सीमा पर रोक दिया। स्थानीय लोगों के साथ ही साथ छात्र नेताओं ने कहा कि अंकिता को जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक अंकिता के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।

दोपहर करीब 12 बजे तिरंगा यात्रा ने जैसे ही जनपद देहरादून की सीमा ऋषिकेश को पार किया तो इन्हें जनपद पौड़ी गढ़वाल की सीमा चीला बैराज के पास बैरियर डालकर रोक दिया गया। पुलिस ने मौके से करीब 32 महिला और पुरुष आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़पें हुई। दो आंदोलनकारियों को हल्की चोट आई। जिन्हें थाना लक्ष्मण झूला ले गए हैं। जिन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया। आंदोलनकारियों का कहना था कि हम शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं हमें इस तरह रोक कर पहाड़ की बेटी को न्याय की राह में बाधा खड़ी की जा रही है।