Ankita Murder Case: अंकिता की मां ने CM धामी को याद दिलाया वादा, चिठ्ठी लिख..रखी ये मांग

Share

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की पैरवी के लिए नियुक्त विशेष अभियोजन अधिकारी को लेकर अंकिता की मां सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस केस की पैरवी भरोसेमंद क्रिमिनल ऑफेंस के वकील से करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। अंकिता की मां सोनी देवी ने डीएम आशीष चौहान के माध्यम से भेजे पत्र में कहा कि डीजीसी जितेंद्र रावत के बजाय इस केस की पैरवी अन्य किसी भरोसेमंद क्रिमिनल ऑफेंस के वकील से करवाई जाए। विदित हो कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीजीसी जितेंद्र सिंह रावत को अंकिता भंडारी की पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गया है। अंकिता के परिजन इस केस की पैरवी जितेंद्र रावत के बजाय अन्य वकील से करवाना चाहते हैं।

अंकिता की मां ने केस की मजबूत पैरवी के लिए वकील बदलने की मांग सीएम धामी से की है। अंकिता की मां सोनी देवी ने मुख्यमंत्री धामी को भेजे पत्र में यह भी कहा है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के दौरान उनका प्रतिनिधि को भी वहां मौजूद रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। अंकिता की मां सोनी देवी ने मुख्यमंत्री को उनका वादा भी याद दिलाया। उन्होंने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी उनके परिवार से मिलने उनके गांव आये थे।उस समय उन्होंने वादा किया था कि उनकी बेटी का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद में सामान्य कोर्ट में ही केस की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा सीएम धामी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। उनके परिवार को बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है।