अंकिता की मां की दो टूक— सच्चाई है तो सबूत पेश करें | Ankita BHandari | Uttarakhand News

Spread the love

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में सामने आए उर्मिला सनावर के एक वीडियो ने इस पूरे मामले को दोबारा चर्चा के केंद्र में ला दिया है। Ankita Bhandari Murder Case वीडियो में उर्मिला सनावर ने इस हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दावा किया है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि उर्मिला सनावर के पास इस मामले से जुड़े कोई भी महत्वपूर्ण सबूत हैं, तो उन्हें बिना देरी किए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और जो भी वीआईपी या अन्य लोग इस जघन्य अपराध में शामिल हैं, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

सोनी देवी ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी बेटी पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया। जब अंकिता ने किसी भी तरह के अनैतिक कार्य से साफ इनकार कर दिया, तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी बेटी का मामला नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। अंकिता की मां ने यह भी कहा कि भविष्य में उत्तराखंड की किसी भी बेटी के साथ इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी है कि सभी तथ्यों और सबूतों को निष्पक्ष तरीके से अदालत के सामने रखा जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अदालत से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।