उत्तराखंड में AAP को एक और बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष बाली ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Share

देहरादून: देश भर में आम आदमी पार्टी के विस्तार में लगे दिल्ली के सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उत्तराखंड में एक के बाद एक झटका लगा है। पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। महज एक महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने इस तरह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जोश-खरोश के साथ लड़ा था, लेकिन पार्टी कोई सीट जीत नहीं सकी। आप’ का उत्तराखंड में खाता तक नहीं खुला था।

सोमवार की देर रात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। आप के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद एवं पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।

बाली के इस्तीफे के बाद दीपक मोहनिया अभी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हैं। अब दीपक बाली के इस्तीफे के बाद AAP के सामने एक बार फिर से नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है। इससे पूर्व विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी 18 मई को पार्टी से इस्तीफ दिया था। आम आदमी पार्टी ने काशीपुर निवासी दीपक बाली को विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम न आने के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई थी ताकि निकाय चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके। पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असहज महसूस करने पर इस्तीफा दे दिया।