आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Share

LPG Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई को देख आए दिन लोग खासा परेशान है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली चीजों की मंहगाई को देख एक और झटका लगा है। 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। घरेलू LPG सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। तेल की कंपनियों द्वारा शनिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर सिलेंडर की कीमत 999.50 हो चुकी है।

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है। इससे पहले 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था। आज दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है।

हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर के कीमत में भी इजाफा किया था। कमर्श‍ियल एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये महंगा हो गया था। नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई। वहीं, 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें, रसोई गैस के दाम और जरूरी सामानों के भाव लगातार लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं।