UKSSSC Paper Leak केस में प्रिंटिंग प्रेस का एक और कर्मचारी गिरफ्तार, पंतनगर विवि के सेवानिवृत्त अधिकारी को भेजा था पेपर

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक (UKSSSC VPDO Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया है। मामले में यह 28वीं गिरफ्तारी हो चुकी है और भी कई आरोपित एसटीएफ की रडार पर हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपित विपिन बिहारी वर्ष 2013 से कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार के कंपनी के कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी लेकर जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था। यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था। यही वजह रही कि UKSSSC वीपीडीओ 2021 भर्ती में कुछ छात्रों द्वारा मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया गया।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व AEO दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे। एसटीएफ पिछले दिनों आरोपी जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारियां जारी हैं। अब तक 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।