देश की रक्षा के खातिर उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, सीएम धामी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

Spread the love

उत्तराखंड का एक और वीर देश की रक्षा के खातिर शहीद हो गया है, ऐसे ही उत्तराखंड के चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी 9वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह श्रीनगर-लेह हाईवे पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गया।

जिसके बाद परिवार में मातम का माहौल छा गया है। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के वीरसपूत की वीरगति के समाचार से गाव में शौक की लहर है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।

यह दुखद समाचार प्राप्त करते ही शौक की लहर दौड़ी तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने शाहिद की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन किया।