चंपावत में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की छात्रा की मौत, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Share

Uttarakhand Corona Update: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे है। उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं चंपावत जिले में 16 साल की छात्रा की मौत हो गई, जो कोरोना पॉजिटिव थी। छात्रा चंपावत जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी। सीएमओ चंपावत डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि चंपावत जिले के चूराखर्क गांव की रहने वाली 16 साल की रितिका खर्कवाल जवाहर नवोदय विद्यालय मे पढ़ती थी। रितिका की गुरुवार को तबीयत बिगड़ने लग गई थी, जिसके बाद परिजन उसे जिला हॉस्पिटल चंपावत लेकर आए। डॉक्टरों को रितिका में कोरोना के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद उसका कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जिला अस्पताल चंपावत में कोरोना संक्रमित 16 वर्षीय छात्रा की मौत हुई है।

बृहस्पतिवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरों ने एंटीजन टेस्ट किया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इसके लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। छात्रा के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए भेज दी गई है। छात्रा की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा बाहर से कुछ दिन पूर्व ही अपने घर वापस आई थी। छात्रा की मौत से पूरे क्षेत्र में कोरोना की वापसी को लेकर दहशत का माहौल है। बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में 87 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।