हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित खन्ना नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा के एक नेता ने दूसरे भाजपा नेता के घर जाकर फायरिंग कर दी। मामला भापजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के घर के पास का है। बीजेपी नेता व खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 15 नामजद आरोपियों सहित कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है की भाजपा की ओर से आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाजपा के युवा नेता विष्णु आरोड़ और दीपक टंडन में कहासुनी हो गई थी। कार्यक्रम में दोनों को समझा कर शांत करा दिया गया। अपने ऊपर हुए हमले के बाद भाजपा युवा नेता दीपक टंडन ने बताया की वो पार्टी के कार्यक्रम से जैसे ही अपने घर पहुंचे तो विष्णु अरोड़ा 40 से 50 लड़कों के साथ उनके घर पहुंचा और घर मे तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस दौरान मोहल्ले वाले भी डट कर खड़े हुए तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में हड़कंप मच गया। इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि इस गोलीकांड में गोली चलाने वाला अधिवक्ता पुत्र आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन नाबालिग होने के कारण वह अक्सर पुलिस की गिरफ्त से छूट जाता था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।