अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप!अब LIU भी जांच में जुटी | Roorkee | Uttarakhand News

Spread the love

जी हां दोस्तो अपनी देवभूम में क्या कर रहा था अफगानी नागरिक, जिसकी गिरफ्तारी से मच गया हड़कंप। अब एलआईयू करेगी जांच। कैसे उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। Arrest of Afghan national पूछताछ में खुलासा हुआ उसे और चौका दिया, क्योंकि मामला बेहद संदिग्द लगा, दोस्तो रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक मामूली चेन पुलिंग और उसी से खुल गया एक बड़ा राज, ट्रेन की चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगा एक ऐसा शख्स, जो पिछले चार साल से बिना पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहा था, पहचान अफगानिस्तान की, ठिकाने भारत के कई शहरों मे, अब सवाल ये है कि आखिर इतनी लंबी अवधि तक कैसे रहा सिस्टम की नजरों से दूर? और इसके पीछे क्या कोई और कड़ी भी जुड़ी है? रुड़की से सामने आई इस गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। दोस्तो हरिद्वार जिले के रुड़की में बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहे अफगानी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अफगानी नागरिक को बांद्रा ट्रेन एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के बाद चेकिंग के दौरान रुड़की स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) द्वारा पकड़ा गया है। बताया गया है कि चार साल पहले इस अफगानी नागरिक का वीजा समाप्त हो चुका था, वो अवैध रूप से भारत में रह रहा था, फिलहाल पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सभी मानकों का पालन कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

दोस्तो जो जानकारी मिल पाई वो ये कि बीते शनिवार 13 दिसंबर के दिन बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में चेन पुलिंग हुई थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. शक के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। दोस्तो जब पुलिस पूछताछ हुई तो फिर जो जानकारी सामने आई, उसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद को भी उड़ा दिया। दोस्तो संदिग्ध की अपनी पहचान एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई, जिसने अपनी पहचान विदेशी नागरिक नजीबुल्लाह (पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3 थाना नहिया-3 जनपद कंधार) अफगानिस्तान) के रूप में बताई। दोस्तो हैरानी का बात तो ये है कि बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में था और किसी को कोई जानकारी नहीं, जांच के दौरान ये तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहा था। बताया गया है कि आरोपी का वीजा लगभग चार साल पहले खत्म हो चुका था, इसके बाद भी वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था।

आगे देखिए दोस्तो, पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के देवबंद में साल 2018 से पढ़ाई कर रहा है और साल 2021 में उसका वीजा समाप्त हो चुका है. आरपीएफ ने नजीबुल्लाह को रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. इसी के साथ रुड़की रेलवे पुलिस बल चौकी के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इधर दोस्तो पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम ने भी उससे पूछताछ की है। इस पूरे मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कि माने तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उनका कहना है कि आरोपी कई बार कलियर भी गया है। दोस्तो वो अफगानिस्तान का नागरिक है और बिना वैध पासपोर्ट-वीज़ा के भारत में रह रहा था। अब इस गिरफ्तारी के बाद LIU भी जांच में जुट गई है, सवाल कई हैं—चार साल तक कैसे रहा देश में? किन-किन जगहों पर गया? और क्या इसके पीछे कोई और नेटवर्क भी सक्रिय था? रुड़की से शुरू हुई ये जांच अब कई अहम परतें खोल सकती है, आगे क्या निकलेगा इस मामले में क्या किसी मिशन पर था या फिर कुछ वो भी बताउंगा आपको।