Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, एक क्लिक में जानिए पूरा शेड्यूल

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर..

Share

Assembly Election 2023 Date: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके ये जानकारी दी। हमने पिछले 40 दिनों में सभी पांच राज्यों का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया है। सभी पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे, जो कि पूरे देश की विधानसभा सीटो का छठवां हिस्सा है। इन पांच राज्यों की विधानसभाओं में 60 लाख नए वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे, जो कि 18 से 19 साल के उम्र के होंगे सभी राज्यों में जेंडर इशू में काफ़ी सुधार आया है। चुनाव आयुक्त ने कहा, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कैंडिडेट को तीन बार अपने बारे में अख़बार में विज्ञापन देना होगा। उनको टिकट देने वाले राजनीतिक दलों को भी उन्हें उम्मीदवार बनाने के पीछे अपनी मजबूरी बतानी होगी। आपराधिक पृष्ठ भूमि वाले प्रत्याशियों को तीन बार अख़बार में सारे मुकदमों की जानकारी देनी होगी। पार्टी को भी बताना पड़ेगा कि क्यों उसको उम्मीदवारी के लिए क्यों चुना गया।