हरक सिंह रावत BJP पर जमकर बरसेंगे, CM धामी की विधानसभा सीट खटीमा में संभालेंगे मोर्चा

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सक्रिय होने जा रहे हैं। डॉ.रावत मंगलवार को खटीमा विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर और बिगराबाग गांव में जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कापड़ी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रावत 11 बजे वन चेतना मैदान चकरपुर और 12.30 बजे बिगराबाग स्थित आनंद राणा मैरिज हॉल में आम सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस में वापसी के बाद हरक की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को कांग्रेस ने लैंसडौन से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस हरक का इस्तेमाल स्टार प्रचारक के तौर पर करना चाहती है। हरक स्वयं भी कह चुके हैं कि वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। मंगलवार को सीएम धामी की खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कापड़ी के पक्ष में प्रचार करेंगे।