BJP को झेलनी पड़ेगी कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी?

Share

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की कयाशबाजी ठंडी पड़ी तो अब उनके कोटद्वार छोड़ भाजपा के टिकट पर रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हरक इस बार रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा सीट पर नजर टिकाए हुए हैं और अपनी बात उन्होंने इस संदर्भ में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों तक भी पहुंचा दी है।

विदित है कि कुछ समय पूर्व कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव कैबिनेट में न आने पर हरक नाराज हो गए थे। हरक के नाराज होने से उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी। लेकिन बाद में हरक मान गए और तब से उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं भी ठंडी पड़ गई हैं। जानकारों का तब भी कहना था कि हरक सिंह रावत की नाराजगी कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की बजाए मनमर्जी की सीट और अपने कुछ करीबियों के लिए टिकट का दबाव बनाने के लिए थी।