विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधायकों को दी नसीहत, सदन में मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी कार्रवाई

Share

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सुबह 11:00 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। इस बीच सदन के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को विधायकों को नसीहत देनी पड़ी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने नसीहत दी कि सदन के भीतर किसी भी विधायक को मोबाइल प्रयोग नहीं करना है। अध्यक्षा ने सभी विधायकों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी विधायक मोबाइल का विधानसभा सदन के भीतर प्रयोग करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कल विधानसभा सदन की कार्यवाही के दौरान कई विधायक मोबाइल का प्रयोग कर रहे थे।