अंकिता के परिजनों से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, दोषियों को सख्त सजा देने की कही बात

Share

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण बुधवार को अंकिता भंडारी के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके गांव डोभ श्रीकोट पहुंची। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सरकार सख्त से सख्त सजा दिलाएगी।

कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दुख घड़ी में प्रदेश का हर व्यक्ति उनके परिवार के साथ है। उत्तराखंड की सरकार, जनता, समाज अंकिता के न्याय के लिए गुहार कर रही है और निश्चित तौर पर न्यायपालिका पर विश्वास है कि जल्द से जल्द अंकिता को न्याय मिलेगा व दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी।

उन्होंने अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी से कहा आरोपियों से एसआईटी ने हर स्तर की जांच की है। उन्होंने कहा पीडि़त परिवार के साथ पूरी प्रदेश सरकार खड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख घड़ी में प्रदेश का हर व्यक्ति उनके परिवार के साथ है। उत्तराखंड की सरकार, जनता, समाज अंकिता के न्याय के लिए गुहार कर रही है। उन्होंने कहा उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है कि जल्द से जल्द अंकिता को न्याय मिलेगा व दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी।