गोल्ड मेडल जीतने के बाद छलका Athlete Mansi Negi का दर्द, धामी सरकार से लगाई मदद की गुहार

Share

चमोली जिले के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु में गोल्ड मेडल जीता है। मानसी ने यह गोल्ड मेडल 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 20 किमी वॉक रेस में जीता है। जिसके बाद पूरे प्रदेश की तरफ से मानसी को बधाइयां दी जा रही हैं। लेकिन मानसी ने अपने सोशल मीडिया पर सरकार की तरफ से लगातार मिल रही निराशा को साझा किया है। मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद जहां एक तरफ अपने सारे प्रशंसकों और चाहने वालों का आभार व्यक्त किया है और गोल्ड मेडल जीतने की खुशी जाहिर की तो वहीं उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जो सोचने को मजबूर कर रहा है कि खिलाड़ी कितने उपेक्षित हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से नौकरी की मांग की है।

मानसी नेगी कहती है कि मैंने हर बार खुद को साबित किया है, मुझे उत्तराखंड में नौकरी चाहिए। लेकिन उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए नौकरी में कोटा और अवसर नहीं है। कुल मिलाकर मानसी ने सरकार को कोसा है। मानसी ने आगे लिखा है कि मैं निवेदन करती हूं कि नौकरियों में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटा से प्राथमिकता दी जाए। इससे कई युवा एथलीट बेहतर प्रदरेश करने और मेडल जीतने के लिए प्रोत्साहित होंगे। मानसी बताती हैं कि वह गरीब परिवार से हैं और अपने परिवार के लिए उत्तराखंड में रहकर ही कुछ करना चाहती हैं। लिहाजा उत्तराखंड सरकार से मानसी ने गुहार लगाई है कि उत्तराखंड में खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार उन्हें उत्तराखंड में ही नौकरी दे। ताकि वह उत्तराखंड में रहकर ही अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।