ज्वालापुर में शोभा यात्रा पर हमला!| Haridwar News | Uttarakhand News

Spread the love

जी हां दोस्तो हरिद्वार के ज्वालापुर में हिंदू संठन की शोभायात्रा पर हमला हो गया, कैसे शांति भंग करने की बड़ी साजिश की ओर हो गया इशारा, किसने शोभायात्रा पर किया पथराव। हाई अलर्ट पर पुलिस फोर्स तो बुलडोजर भी पहुंचा, दोस्तो  बीते कुछ वक्त से अपनी देवभूमि को एक अलग रंग से रंगने की कोशिश खूब हो रही है, Shaurya Samman Yatra In Haridwar जिसका जिक्र प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी भी कर चुके हैं कि हरे रंग की चादर या इमारत बना कर देवभूमि की परिभाषा बदलने की साजिश चल रही है, लेकिन इस बीच जो खबर और जो तस्वीर हरिद्वार में देखने को मिली उसने सब को हिला कर रख दिया। पदोस्तो हरिद्वार में शौर्य दिवस के मौके पर निकाली जा रही बजरंग दल की शोभायात्रा पर ज्वालापुर क्षेत्र में अचानक पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। सैनी आश्रम से शुरू हुई यह यात्रा जैसे ही ज्वालापुर दुर्गा चौक के पास पहुंची, तभी असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा को निशाना बनाया और पत्थर फेंके। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए और हरिद्वार के आर्यनगर  चौराहे पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में हालात और संवेदनशील हो गए।प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीमें भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गईं। उत्तराखंड शांति भंग की साजिश! हरिद्वार के ज्वालापुर में शौर्य दिवस की शोभायात्रा पर अचानक पथराव, माहौल हुआ तनावपूर्ण।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, तो पुलिस फोर्स हाई अलर्ट पर आ गई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की। पूरी खबर को अंत तक जरूर देखिएगा दोस्तो खबर बेहद संवेदनशील है। दोस्तो पहले इन तस्वीरों को देखिए हंगामा और तनाव भारी है, ये तस्वीर हरिद्वार की है जो अमुमन अपनी शांति के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां कैसे शोभायात्रा को निशाना बनाया गया। क्यों बनाया गया। कैसे बंजरंग दल ने खोल दिया मोर्चा। दोस्तो बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने साफ आरोप लगाया कि यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया और हरिद्वार में कानून व्यवस्था अब पूरी तरह बिगड़ चुकी है, क्योंकि धार्मिक यात्राओं पर खुलेआम हमला होना प्रशासन की विफलता को दिखाता है, तो वहीं एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर बताया कि शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए और शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे। दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर इलाके में रविवार शाम उस समय तनाव पैदा हो गया जब बजरंग दल की ‘शौर्य यात्रा’ पर कथित रूप से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया और कई लोग मौके पर बुलडोजर तक लेकर पहुंच गए। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति बिगड़ने से बच गई, लेकिन  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके बाद आर्यनगर चौराहे पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में हालात और संवेदनशील हो गए। दोस्तो इधर इस पूरे हंगामे को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों में शामिल न हों, ताकि स्थिति और बिगड़ने से रोकी जा सके, लेकिन दोस्तो क्यों एक एका एक प्रदेश में महौल को हिंदू-मुस्लिम बनता दिखाई दे रहा है। वैसे यहां ऐसा कम ही एसा माहौल देखने को मिलता है।